Tanya Mittal: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली तान्या मित्तल अब शो के बाद लोगों को अपना घर और फैक्ट्रियां दिखा रही हैं, और दावा कर रही हैं कि शो के दौरान उन्होंने अपनी दौलत के बारे में जो कुछ भी कहा था, वह सब सच था। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें वह अपने घर और फैक्ट्री का टूर करवाती दिख रही हैं। आइए जानते हैं कि तान्या मित्तल असल में कितनी अमीर हैं।
इससे पहले, यह बताना ज़रूरी है कि दुबई में हाल ही में हुई बिग बॉस 19 की सक्सेस पार्टी में तान्या मित्तल का शानदार स्टाइल एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। जहां दूसरे कंटेस्टेंट पार्टी वेन्यू पर बस से पहुंचे, वहीं तान्या एक लग्ज़री कार से उतरती दिखीं। इससे लोगों में उनकी दौलत और कमाई को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई।
तान्या मित्तल ऐसे करती हैं कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तान्या मित्तल की नेट वर्थ लगभग ₹2 करोड़ होने का अनुमान है। वह सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स, फेसबुक पर 821,000 फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 80,000 से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं।
इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोलैबोरेशन के ज़रिए वह हर महीने लगभग ₹600,000 कमाती हैं। इसके अलावा, तान्या का अपना फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड भी है जिसका नाम "हैंडमेड लव बाय तान्या" है।
तान्या मित्तल ने ऐसे बनाया अपना नाम
तान्या मित्तल सिर्फ़ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिज़नेसमैन भी हैं। उनकी ज़्यादातर दौलत उनके अपने ब्रांड 'हैंडमेड लव' से आती है। खास बात यह है कि तान्या ने यह बिज़नेस अपने कॉलेज के दिनों में सिर्फ़ ₹500 के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया था, जो अब एक बड़ा एम्पायर बन गया है।
तान्या मित्तल के परिवार की बात करें तो उनके पिता का नाम रवि मित्तल है, जो नोएडा में रहते हैं और एक सफल रियल एस्टेट बिज़नेस से जुड़े हैं। उनके भाई, मृतेश मित्तल, उनके बिज़नेस में उनकी मदद करते हैं।