केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई (K. Annamalai) को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस की सुरक्षा शाखा CID से लिए गए सशस्त्र व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी चौबीसों घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
अन्नामलाई के ऊपर मंडराया खतरा
हाल ही के हफ्तों में खुफिया एजेंसियों ने पूर्व आईपीएस अधिकारी से राजनेता बने अन्नामलाई के खतरे के स्तर का मूल्यांकन किया और एक रिपोर्ट तैयार की। जिसके बाद इस रिपोर्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दिया गया। इसके बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अन्नामलाई को y श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया। बता दें कि पिछले महीने, चेन्नई में राज्य भाजपा मुख्यालय कमलायम (State BJP Headquarters Kamalayam) में पेट्रोल से भरी बोतलें बरामद की गई थीं। ऐसे में 10 फरवरी की आधी रात के तुरंत बाद शहर की पुलिस ने पार्टी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।