केंद्र सरकार ने वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 के परिणामों की घोषणा कर दी है। हरियाणा ने 100 ULB से कम संख्या वाले राज्यों में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि हरियाणा के 7 शहरों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सम्मान जीता है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। इस बार गुरुग्राम , रोहतक और करनाल को मिला गोल्ड (अनुपम) अवार्ड, पंचकूला, फरीदाबाद और नीलोखेड़ी को मिला सिल्वर (उज्जवल), और अंबाला शहर को कांस्य (आरोही) सम्मान मिला है।
वहीं वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को लगातार पांचवीं बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 में सबसे स्वच्छ शहरों में दूसरा स्थान सूरत को और तीसरा स्थान विजयवाड़ा को प्राप्त हुआ। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा घोषित सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया। सर्वेक्षण में वाराणसी को ''स्वच्छ गंगा शहर'' की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।