हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) के कृष्णा नगर (Krishna Nagar) से एक हादसे की खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से दो ढारे यानि कच्चे मकान जलकर राख हो गए। इसके अलावा ढारे में रखे दो एलपीजी सिलिंडर भी आग के कारण ब्लास्ट हो गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इस आग से करीब 70 से 80 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। इसके अलावा कुछ नकदी भी जल कर राख हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर की रविदास कॉलोनी में चंदन व रज्जाक के कच्चे मकाोन में अचानक आग लग गई। इस दौरान मकान में मौजूद एलपीजी सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गए। जोरदार धमाके की आवाज से सुनकर आसपास रह रहे लोगों में दहशत मच गई। सूचना मिलते ही शहर के तीनों फायर स्टेशनों से दमकल अधिकारी महेश की अगुवाई में करीब 25 जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सुबह 11:45 बजे आग बुझाई।