आमिर खान की फिल्म में जूनियर बबीता फौगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटानगर के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड जगत की हस्तियों ने अपना शोक जताया है। इस कड़ी में मशहूर अभिनेत्री सनाया मल्होत्रा ने अपना शोक प्रकट किया है। उनसे पहले अभिनेता आमिर खान, जायरा वसिम और नीतेश तिवारी ने भी अभिनेत्री के इतनी कम उम्र में दुनिया छोड़ के चले जाने पर अपना शोक प्रकट किया था।
बता दें कि सुहानी भटानगर को फिल्म दंगल में उनके द्वारा निभाए गए जूनियर बबिता फौगाट के किरदार तौर पर याद किया जाता है। उन्होंने इस फिल्म में अपने अभनिय से सभी को कायल कर दिया था। इसके अलावा वह कई विज्ञापनों में भी नजर चुकी हैं।
करीब 2 महीनें पहले सुहानी को र्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी से ग्रस्त होने का पता चला और एम्स में इलाज के दौरान सुहानी दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- महाभारत के श्रीकृष्ण ने लगाई पुलिस से गुहार, पत्नी से विवाद पर दर्ज कराई शिकायत