रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच युद्ध जारी है। राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि रूस (Russia) के द्वारा किए गए हमले में 137 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के अनुसार यूक्रेन के परमाणु संयंत्र (nuclear plant) पर रूस के सैनिकों (Russian troops) ने कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यह भी कहा है कि "यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए अकेला छोड़ दिया गया है।
PM मोदी ने पुतिन से बात कर तत्काल हिंसा रोकने की अपील की
आपको बता दे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने पुतनि से तत्काल हिंसा रोकने की अपील की है और सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और चर्चा की राह पर लौटने की ठोस कोशिश करने का आह्वान भी किया है। बातचीत के दौरान पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम से पूरी तरह से अवगत कराया है।