भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की भी विदाई हो गई है।
टीम के अगले कप्तान रोहित शर्मा है तो वहीं कोच का भार राहुल द्रविड़ के कंधों पर होगा। शास्त्री ने नए कोच राहुल द्रविड़ के लिए एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ बतौर कोच का सफर बहुत ही अच्छा रहा। जो कुछ कमी रही वह राहुल द्रविड़ जरूर दूर करेंगे। रवि ने इसके साथ टीम और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को धन्यवाद किया।
राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है भारतीय टीम को एक अच्छा और अनुभवी कोच मिला है, उम्मीद है की राहुल द्रविड़ भारतीय टीम को ऊँचाइयों तक लेकर जाएंगे और टीम में रहते सभी खिलाड़ियों का पूर्ण रूप से मार्गदर्शन करने में सहायक बनेंगे। वह शानदार कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, उनके रहने से टीम का स्तर और भी उंचा ही होने वाला है।"