प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) जाने वाले हैं। ऐसे में उनकी रैली के लिए तय किए गए कार्यक्रम स्थल से करीब 12 किमी दूर एक खेत में धमाके की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर विस्फोट की प्रकृति की जांच में जुट गई है। इस पर पुलिस ने कहा, "यह आतंकवाद से संबंधित नहीं लगता है। ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा रही है।"
बता दें कि इससे पहले जम्मू के सुंजवां में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो हमलावरों को मार गिराया था। इस एनकाउंटर की जांच से यहा पता चला है कि आज आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा को बाधित करने के लिए बड़े पैमाने पर हमला करने की प्लानिंग की थी।
पिछले बुधवार की रात सांबा (samba) सेक्टर में सपवाल सीमा के निकट से हिरासत में लिए गए पुलवामा (Pulwama) के बिलाल अहमद वागे और अवंतीपोरा के गाइड शफीक अहमद शेख से पूछताछ में पता चला कि जैश के हमलावरों की एक शिविर के अंदर धमाका करने की योजना थी। उनका इरादा सुरक्षा बलों ही हत्या का था। वे ऐसी स्थिति बनाने चाहते थे कि पीएम मोदी को अपनी जम्मू यात्रा को रद्द करना पड़े।
आपको बता दें कि 21 अप्रैल की देर शाम दो आत्मघाती हमलावरों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था और शुक्रवार की सुबह तक उन्हें ढेर कर दिया था। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश के दो और आतंकी मारे गए थे।
गौरतलब है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें केंद्र शासित प्रदेश के दोनों क्षेत्रों के बीच हर बारहमासी संपर्क स्थापित करने के लिए बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग (Banihal-Qazigund road tunnel) का उद्घाटन भी शामिल है। यह पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर से अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए निष्क्रिय होने के बाद पहली यात्रा है।