हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में पुराना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक धागे की फैक्टरी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मशीन की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग को बढ़ता देख फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सिलेंडर (Fire Safety cylinder) से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार बढ़ती ही चली गई। इसके बाद दमकल विभाग (Fire Brigade) को सूचना दी गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई।
इस पर फैक्टरी के मालिक अमित जिंदल (Amit Jindal) ने बताया कि उसकी जिंदल यार्न (Jindal Yarn) के नाम से एक धागा बनाने की फैक्ट्री है। फैक्टरी में सुबह सभी कर्मचारी काम कर रहे थे। तभी करीब 11 बजे रैग मशीन से तेज चिंगारी निकली, जिसके कारण कच्चे माल ने आग पकड़ ली। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को कॉल कर इसकी सूचना दी। फिलहाल आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
बाहर से मंगवाई गईं दमकल की गाड़ियां
दमकल विभाग की करीब चार गाड़ियां मुख्य ऑफिस से आग पर काबू करने में जुटी हुई थी। वहीं, आग की बढ़तीं लपटें देखकर दो गाड़ियां और एनएफएल (NFL) और दो गाड़ियां लाल बत्ती ऑफिस (Red Light Office) से मंगाई गई।
बिल्डिंग की दीवार तोड़ी
आग ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया है कि दमकल कर्मियों को अंदर जाने का मौका तक नहीं मिल रहा। इसी वजह आसपास की फैक्टरियों की बिल्डिंग पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश की जा रही है, इसके अलावा फैक्टरी की दो दीवारों को भी तोड़ा दिया गया है।