हरियाणा (Haryana) से एक ठगी का मामला सामने आया है, जहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर एक युवक से 11 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की मां की शिकायत पर आरोपित महिला व उसके साथी के खिलाफ धोखाधड़ी (Extortion) के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खेड़ा पावर हाउस निवासी अंग्रेजों देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सुमन देवी नाम की एक लड़की के साथ जान पहचान थी। साल 2019 में एक दिन सुमन देवी उनके घर आई और उससे कहने लगी कि उसका पति व बेटा विदेश में हैं। वह वहां पर काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। वह भी अपने लड़के जतिन को पैसा कमाने के लिए विदेश भेज दे।
वहां जाकर उसका लड़का भी अच्छे पैसे कमा लेगा और उसके बाद अपनी मां को भी वहीं बुला लेगा। वह आरोपित की बातों में आ गई। आरोपित सुमन देवी ने उसके बाद अपने एक अन्य साथी निरवैर सिंह से मिलवाया। आरोपितों ने उनसे कहा कि वह उसके लड़के जतिन को कनाडा भेज देंगे। इसके लिए कुल 13 लाख रुपये का खर्च आएगा। वह आरोपितों के झांसे में आ गई और उसने अपने बेटे को कनाडा भेजने के चक्कर में 9 सितंबर 2019 को आरोपितों को दो लाख रुपये और दस्तावेज दे दिए। इसके बाद आरोपितों ने कई बार में उससे 11 लाख रुपये हड़प लिए।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वादे के मुताबिक आरोपितों ने उसके बेटे को कनाडा नहीं भेजा। उसने आरोपितों के पास जाकर विरोध जताया और पैसा वापस मांगा तो आरोपितों ने उसे डरा धमका कर और जातिसूचक शब्द बोलकर मौके से भगा दिया। परेशान होकर उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने आरोपित निरवैर सिंह व सुमन देवी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।