दिल्ली (Delhi) में आजाद मार्केट से शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सुबह ही दो इलाकों आजाद मार्केट (Azad Market) और आनंद पर्वत (Anand Parvat) में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। एक तरफ आजाद मार्केट की दुकानों में लगी आग को बुझाने में पांच दमकल की गाड़ियों कामयाबी रही, दुसरी तरफ आनंद पर्वत इलाके में आग बुझाने की जद्दोजहद अभी भी जारी है।
आजाद मार्केट की दुकानों में आग लगने से हड़कंप
आजाद मार्केट में लगी आग के बारे में बताते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल अफसर राजिंदर अटवाल (Divisional Officer of Delhi Fire Service Rajinder Atwal) ने बताया कि, यहां कुछ दुकानों में अचानक आग लग गई थी। दमकल विभाग की करीब 20 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि तीन इमारतों में फैल गई थी, हालांकि अब इस पर पूरी तरह से काबू पाया जा चुका है।
राजिंदर अटवाल ने बताया कि आग बुझाते वक्त पांच लोगों को सिलिंडर ब्लास्ट होने से मामूली चोटें आई हैं। सभी घायल पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उनकी हालत भी स्थिर है। बिल्डिंग के क्षतिग्रस्त हुए मलबे को हटाने के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जो अपने कार्य में जुटे हुए हैं।
आनंद पर्वत के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में लगी आग
शनिवार सुबह आजाद मार्केट के अलावा आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र (Anand Parvat Industrial Area) में भी आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि यहां दमकल की करीब 12 गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाया है, फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है।
इस दुर्घटना में कुल 9 लोगों के हताहत होने की खबर हैं, जिनमें से 6 दमकलकर्मी हैं जो आग बुझाते समय घायल हो गए। दरअसल आग लगने से घटनास्थल पर कई सिलिंडर ब्लास्ट हुए थे जिसके चलते दमकलकर्मी व नागरिकों को मिलाकर कुल 9 लोग घायल हो गए है। इन सभी को बीएल कपूर अस्पताल (BL Kapoor Hospital) में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।