नए वित्तीय वर्ष 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है। इस शुरुआत के साथ ही हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी कई अहम बदलाव हो गए हैं। हिमाचल बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से विभिन्न घोषणाएं 1 अप्रैल से लागू होने की बात की गई थी। इसके साथ ही कई अन्य व्यवस्थाओं में भी बदलाव किया गया है। नए बदलावों में कालका-शिमला एनएच-5 पर सनवारा टोल प्लाजा पर 10 से 45 रुपये तक की वृद्धि हुई है। प्रदेश में सनवारा टोल गेट से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों को पास की सुविधा भी अब नियमों के अनुसार दी जाती है।
अब 1 अप्रैल के बाद से इस पास के 280 की जगह 315 रुपये प्रति महीना लगेंगे। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को लगभग 1 लाख 80 हजार कर्मचारियों का नया पे स्केल भी शुरू हो गया है। जिसके बाद विभागों के करीब 20 हजार कर्मचारियों को यह पे स्केल देना शेष रह जाएगा।
1 अप्रैल से नए बदलावों के तहत हिमाचल प्रदेश में दिहाड़ी 300 रुपये से बढ़कर 350 रुपये कर दी गई है। सरकार ने दिहाड़ी में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। हिमाचल में यह अकुशल श्रमिकों की दिहाड़ी है। कुशल श्रमिकों की दिहाड़ी में इसी अनुपात में अलग से बढ़ोतरी होगी। विभिन्न श्रेणियों के मानदेय बढ़ाने की अधिसूचनाएं भी जारी की जा सकती हैं।
वहीं, नए बदलावों के तहत ही हिमाचल प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो गई है। इससे देसी शराब सस्ती तो अंग्रेजी वाइन महंगी हो गई है। इसमें देसी शराब 16 फीसदी सस्ती होगी। गोधन विकास निधि में एक रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे मौजूदा 1.50 रुपये से बढ़ाकर 2.50 रुपये किया जाएगा।
सरकार ने बुजुर्गों के लिए भी एक अहम कदम उठाया है जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग पेंशन के पात्र होंगे। पात्रों के आवेदन सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए मंजूर करने शुरू किए जाएंगे। वहीं, 1 अप्रैल से लोगों की जेब पर भी खासा असर पड़ने वाला है। राज्य में दूध खरीद का मूल्य दो रुपये बढ़ा है।