महाराष्ट्र (maharashtra) में लाउडस्पीकर (loudspeaker controversy) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच राज ठाकरे ( raj thackeray) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने रामनवमी (ramnavami) के मौके पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर (loudspeaker) से हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस शिवसेना (shivsena) भवन पहुंची और उसे बंद करा दिया। पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है जिस पर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) का पाठ किया जा रहा था। साथ ही पुलिस (police) ने मनसे नेता यशवंत किल्लेकर को हिरासत में ले लिया और शिवाजी पार्क थाने (shivaji park police station) चली गई।
आज सुबह शिवसेना भवन के सामने रामनवमी के पोस्टर लगाए गए। बता दें हाल ही में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ( raj thackeray) ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। राज ठाकरे ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो वह मस्जिदों के सामने जोर-जोर से हनुमान चालीसा बजाएंगे। ठाकरे के इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया है। कुर्ला में मनसे कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की, जिसपर पुलिस ने कार्यकर्ताओं हिरासत में लिया था।