कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी (Kharahal Valley) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जहां राउगी गांव में एक मकान में आग लगने से एक गाय जिंदा जल गई। शुक्रवार देर शाम को काष्ठकुणी शैली के दो मंजिला मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग में एक गाय जिंदा जल गई और दो अन्य गाय झुलस गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह मकान टिकम राम का है। इस मकान में करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
इस पर दमकल विभाग कुल्लू के सहायक अधिकारी सरनपत बिष्ट ने कहा कि आगजनी में करीब छह लाख का नुकसान और 15 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र भवन के अलावा प्लम का बगीचा, घास तथा दो गाय को बचा लिया गया है। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।