हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार भाजपा (BJP) के राज्यसभा के उम्मीदवार (Rajya Sabha candidates) होंगे। राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। 21 मार्च हिमाचल की राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तय की गई है। 22 मार्च को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 24 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी। 31 मार्च को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा।
इसी दिन मतगणना भी की जाएगी और चुनाव नतीजे भी जारी होंगे। दो अप्रैल तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव के लिए मतदान हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर के डॉ. वाईएस परमार विस पुस्तकालय में आयोजित किया जाएगी। प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के लिए तीन सीटें तय की गई हैं। इनमें से एक सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) और एक अन्य पर इंदु गोस्वामी (Indu Goswami) हैं।