आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow expressway) से एक हादसे की खबर सामने आई है। जहां दिल्ली से लखनऊ जाते समय एक्सप्रेस-वे पर जैसे ही बस सौरिख थाना क्षेत्र के 150 किलोमीटर सलेमपुर गांव के सामने पहुंची, तभी ड्राइवर को अचानक नींद आने से आगे चल रहे डंपर में बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर बुरी तरह बीच में ही फसा रह गया और बस में बैठी 40 सवारियां घायल हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंचे यूपीडा कर्मी और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बस से बाहर निकाल कर मिनी पीजीआई सैफई भेज दिया। वहीं मामूली रूप से घायल सभी सवारियों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि घटना के समय बस में सारी बैठी सवारियां सो रही थीं। अचानक हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मचनी शुरू हो गई। बस में सवार सवारियों को दूसरी गाड़ी के जरिए भेजने की व्यवस्था भी की गई। इस हादसे में घायल ड्राइवर सहित कई यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।