Haryana News : हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत सोमवार को अचानक जींद पहुंच गई। करीब आधे घंटे तक वह पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) में रुकी। मंडी सांसद कंगना की आने की भनक भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता या विधायक को नहीं लगी। मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत दिल्ली से फतेहाबाद होते हुए बठिंडा जाने के लिए निकली थी। सांसद के अचानक पहुंचने पर रेस्ट हाउस के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
बठिंडा जा रही थी मंडी सांसद कंगना रनौत
कंगना रनौत मानहानि केस में कोर्ट में पेश होने के लिए बठिंडा जा रही थी। सोमवार को बठिंडा की जिला अदालत में रनौत की पेशी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उनका सीधा रास्ता रोहतक होकर महम के रास्ते बनता था, लेकिन उनका काफिला दिल्ली कटरा हाईवे पर चढ़ गया। उसके बाद वह सोनीपत से जींद पहुंच गई। वह करीब आधे घंटे तक रेस्ट हाउस में रुकी। कंगना रनौत सांसद बनने के बाद पहली बार जींद पहुंची थी।
कर्मचारियों ने कंगना रनौत के साथ फोटो खिंचवाई
जिस समय मंडी सांसद कंगना रानौत जींद पहुंची थी, उस समय विधायक भी जींद में थे। बाद में कंगना रनौत को जींद से बरवाला के रास्ते फतेहाबाद की ओर रवाना किया गया। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान एक बार कंगना का जींद का दौरा फाइनल हुआ था, लेकिन किसान आंदोलन के दौरान विरोध के चलते उनका जींद आगमन रद्द हो गया था। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के कर्मचारियों ने कंगना रनौत के साथ अपनी फोटो भी क्लिक करवाई।