राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam thakur) की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में अहम फैसले लिए। प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 3 फरवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 1 फरवरी मंगलवार से शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया गया है। विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं 3 फरवरी से लगनी शुरू हो जाएंगी।
लेकिन कोरोना के कारण फिलहाल कक्षाओं में 50 फीसदी क्षमता के हिसाब से विद्यार्थी बिठाये जाएंगे। शिक्षा उपनिदेशकों के माध्यम से स्कूलों के प्रिंसिपल को आदेश दिए गए हैं कि विद्यार्थियों के स्कूल आने के लिए माइक्रो प्लान (Micro Plan) तैयार किया जाए। इसी के साथ फाइव डे वीक (Five Day week) की व्यवस्था भी खत्म हो गई है। अब सप्ताह में पूरे 6 दिन सरकारी कार्यालयों में कामकाज होगा। बता दें कि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा।