हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के बाद शनिवार से मौसम साफ है। राजधानी शिमला व आसपास भागों में सुबह से ही धूप खिली हुई है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है। इस पर मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के मैदानी भागों में आठ फरवरी तक मौसम साफ रहेगा। जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने के पूर्वानुमान है। इसके बाद नौ फरवरी को प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी के आसार है।
बीते 24 घंटों में कहां हुई कितनी बर्फबारी-बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 60.0, चौपाल में 46.0, बिजही में 35.0, शिमला में 33.0, जंजैहली मंडी में 20.0, डलहौली में 15.2, खदराला व शिलारू में 15.0, भरमौर में 12.0, कसौली में 10.0, मनाली में 8.0, निचार में 7.5 और कंडाघाट में 5.8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं टिंडर में 35.5, झंडूता में 30.3, बंजार में 28.6, सोलन में 24.8, नाहन में 24.1, अर्की में 22.0, गोहर में 19.4, पंडोह में 17.5, करसोग में 16.3, रोहड़ू में 16.0, पांवटा साहिब में 16.6, भुंतर में 15.2 और बिलासपुर में 15.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
न्यूनतम तापमान
इस साल पहली बार शिमला में शनिवार को न्यूनतम तापमान -2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। केलांग में -12.5, सुंदरनगर में 2.3, भुंतर में 2.6, कल्पा में -7.0, धर्मशाला में 3.3, ऊना में 4.0, नाहन में 4.8, पामलपुर में 0.0, सोलन में 0.7, मनाली में -4.4 , कांगड़ा में 3.6, मंडी में 3.3, बिलासपुर में 4.0, हमीरपुर में 3.8, चंबा में 1.8 डलहौजी में -1.8, कुफरी में -4.2, जुब्बड़हट्टी में -0.1 और पांवटा साहिब में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।