मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के वल्लभ कॉलेज मंडी (Vallabh College Mandi) के सालाना समारोह में संबोधित हुए कहा कि हिमाचल सरकार (Himachal Govt) की हिमकेयर कार्ड योजना (Himcare Card Scheme) में पंजीकरण के लिए अब तीन साल के 365 या एक हजार रुपये ही लगेंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके तहत लाभार्थी तीन साल के लिए अपनी संबंधित श्रेणी के मुताबिक सिर्फ 365 व 1000 रुपेय का ही भुगतान करेगा। पहले कार्ड के तीन साल के लिए तीन हजार रुपये देने होते थे।
इस बजट सत्र के दौरान सरकार ने यह घोषणा की थी कि अब एक साल की बजाय तीन साल के लिए हिम केयर योजना में पंजीकरण कर पाएंगे। हिम केयर कार्ड योजना के तहत सरकार कार्ड धारक परिवार का करीब पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करवाती है। इसके लिए सरकार ने सरकारी और निजी अस्पताल पंजीकृत किए हैं। कार्ड का पंजीकरण अब पूरे साल किया जाएगा। अभी तक इसकी अवधि जनवरी से मार्च यानी सिर्फ तीन महीने तक की ही थी। हिमाचल में करीब 2 लाख 40 हजार लोगों ने हिमकेयर कार्ड बनाए हैं। इन लोगों को इलाज के लिए 218 करोड़ रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।