हिमाचल के गंगथ में बाबा क्यालूजी महाराज मंदिर में राष्ट्रीय मेले के दूसरे दिन महिला कुश्ती करवाई गईं। इसमें देशभर के राज्यों से 200 से अधिक महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया। पठानकोट की सीमा से सटे हिमाचल में हुई इस कुश्ती प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवानों ने भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया।
वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन की रानी पहलवान ने भी हिस्सा लिया। इस महादंगल में रानी पहलवान और पंजाब की अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान गुरसिमरन के बीच भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले में हिमाचल की रानी पहलवान ने गुरसिमरन को हराकर बाजी मारी है। मुकाबले में रानी पहलवान को 5 अंक और गुरसिमरन को 2 अंक मिले थे।
इस महादंगल में रानी पहलवान को कार और पंजाब की गुरसिमरन को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि हिमाचल के सोलन की रहने वाली पहलवान रानी हिमाचल पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भी कार्यरत हैं। इसके साथ ही इस महादंगल में हरियाणा के सोनीपत की काजल ने तीसरा स्थान पर रही थी। हिसार की पूजा जाट चौथे स्थान पर रही। वहीं, हिम कुमारी का खिताब सोलन की प्रियंका और खुशी के नाम रहा। कुश्ती में इंजरी के कारण मुकाबला बराबरी पर रहा।