हिमाचल: सोलन जिला में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा सोलन जिला के सुबाथू में हुआ है। जानकारी के अनुसार कुनिहार मार्ग पर गंभरपुल से एक तेल का टैंकर खाई में गिर गया। जिसमें टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह टैंकर धर्मपुर से कुनिहार की तरफ जा रहा था और टैंकर में काला तेल था। चश्मदीद लोगों के अनुसार हादसा शनिवार देर रात को हुआ है। हादसे में टैंकर गंभरपुल में एक टैंकर अनियंत्रित होकर गंभरनदी में जा गिरा। हादसे में चालक की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।