मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने हिमाचल दिवस (Himachal divas) पर चंबा (Chamba) में आयोजित कार्यक्रम में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि हिमाचल में सभी महिलाओं से बस किराया अब से सिर्फ 50 प्रतिशत लिया जाएगा। साथ ही प्रदेश में 125 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली (Free Household Electricity) की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि इससे पहले घरेलू बिजली पर 60 यूनिट तक निशुल्क की सुविधा दी जा रही थी। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रो में पानी का बिल भी माफ होगा। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी के बिलों से जलशक्ति विभाग (water power department) को 30 करोड़ की कमाई होती है।
कार्यक्रम में घोषणा करने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस परेड में एनसीसी (NCC), एनएसएस पुलिस बैंड (NSS Police Band) समेत 12 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मार्च पॉस्ट में हिस्सा लेने वाली टुकड़ी के टीम लीडरों को सम्मानित किया। इस समारोह में सीएम जयराम ठाकुर के साथ स्पीकर विपिन परमार (Speaker Vipin Parmar) और वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) भी विशेष रूप से मौजूद रहे थे।
जानें किसे मिला हिमाचल गौरव पुरस्कार
हिमाचल दिवस समारोह में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) एवं जिला प्रशासन किन्नौर (District Administration Kinnaur) को सिविल सेवा अवार्ड दिया गया है। इनके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक के जरिए जिला कुल्लू और किन्नौर के उपायुक्तों को भी सिविल सेवा पुरस्कार से नवाजा गया है।
प्रेरणा स्रोत सम्मान
* जोगिंद्रनगर के टेकचंद भंडारी
* किन्नौर के कल्पा के श्याम सरण नेगी
* धर्मशाला की स्वयंसेवी संस्था क्रांति के अध्यक्ष धीरज महाजन
* हारमनी ऑफ द पाइन्स हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड
हिमाचल गौरव पुरस्कार
* जिला सिरमौर के देवठी मझगांव के पद्मश्री विद्यानंद सरैक
* चंबा की ललिता वकील
* मरणोपरांत बाबा इकबाल सिंह
* डॉ. प्रत्यूष गुलेरी,
* डॉ. गौतम व्यथित
* विजय राज उपाध्याय