देश में बेरोजगारी के नए आंकड़े बहुत चौकाने वाले हैं। सीएमआईई ने दिसंबर 2021 के बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार जहां दिसंबर 2021 में बेरोजगारी की दर 7.91 फीसदी रही वहीं नवंबर महीने में यह सात फीसदी थी। बेरोजगारी का यह आंकड़ा अगस्त 2021 के बाद सर्वाधिक है। CMIE की रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर महीने के दौरान सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर 34.1 फीसदी रिकार्ड की गई है। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पूरे देश के राज्यों में पहले स्थान पर रहा है।
बता दें कि सीएमआई हर महीने प्रत्येक राज्यों की बेरोजगारी दर की रिपोर्ट जारी करता है। सीएमआईई ने पूरे देश में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर की सूची जारी कर दी है। सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में दिसंबर महीने में बेरोजगारी दर पूरे देश की तुलना में अत्यधिक 34.1 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि प्रदेश में नवंबर महीने में भी 29.2 फीसदी दर्ज की गई थी।
वहीं सीएमआईई की सूची में सबसे पहले हरियाणा में 34.1 फीसदी, राजस्थान में 27.1 फीसदी, झारखंड में 17.3 फीसदी, बिहार में 16 फीसदी, और जम्मू कश्मीर में 15 फीसदी बेरोजगारी दर दर्ज की गई है।