ड्रायनेस (Dryness) की वजह से अक्सर सिर पर फंगल इन्फेक्शन (Fungal Infection) हो जाता है। इसकी वजह से बालों में खुजली, डैंड्रफ होने लगती है। गर्म मौसम में ऐसा ज्यादा होता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहती हैं, तो कुछ होम रेमेडीज (Home Remedies) ट्राई कर सकती हैं। कॉस्मेटोलॉजिस्ट (Cosmetologist) प्रीति सेठ (Preeti Seth) बताती हैं कि घर में मौजूद चीजों से ही आप स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पा सकती हैं। इनके रेगुलर यूज से डैंड्रफ पूरी तरह रिमूव हो जाएंगे।
हल्दी-एलोवेरा पेस्ट

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने मंत मदद करते हैं। एलोवेरा के साथ इसका पेस्ट बनाने के लिए आप एक बाउल में 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 4 चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। 30 मिनट बाद सिर को पानी से धो दें। अच्छे रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 बार इसका यूज करें।
टी-ट्री ऑयल

स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए आप टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। टी-ट्री ऑयल बैक्टीरियल, फंगल और माइक्रोबियल इंफेक्शन को ठीक करने में कारगर होता है। इसके लिए आप टी-ट्री ऑयल में थोड़ा-सा नारियल तेल मिक्स कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प, बालों पर अच्छी तरह से लगा लें। आधे घंटे बाद शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद कंडीशनर कर लें।
नींबू-ऑलिव ऑयल

सिर में डैंड्रफ, खुजली की समस्या को दूर करने के लिए नींबू भी कारगर है। नींबू में मौजूद तत्व स्कैल्प को फंगल इंफेक्शन से बचाते हैं। अपने स्कैल्प के फंगल इंफेक्शन को ठीक करने के लिए आप एक बाउल में एक नींबू का रस निचोड़ लें। इसमें थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इसे अपने स्कैल्प पर लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें।
नीम की पत्तियां

नीम में भी एंटी इंफेक्टिव गुण मौजूद होते हैं, जो सभी तरह के इंफेक्शन को दूर करने में मदद करते हैं। स्कैल्प इंफेक्शन होने पर आप नीम की पत्तियों के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप नीम की कुछ पत्तियां लें, इन्हें धूप में सुखा लें। फिर पीसकर पाउडर तैयार कर लें। एक बाउल में 2 चम्मच नीम का पाउडर लें। इसमें थोड़ा-सा टी-ट्री ऑयल डालकर मिक्स कर लें। अब इसे अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। इसे लगाने से धीरे-धीरे स्कैल्प इंफेक्शन ठीक होने लगेगा।
एप्पल साइडर विनेगर

स्कैल्प इंफेक्शन से राहत पाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें एंटी फंगल गुण होते हैं, जिससे स्कैल्प इंफेक्शन से छुटकारा मिलता है। इसके लिए आप एक कॉटन बॉल की मदद से विनेगर को अपने स्कैल्प पर लगाएं। 20 मिनट बाद सिर धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 3-4 दिन कर सकती हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।