Gautam Gambhir Death threat: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें की ये धमकी उन्हें ईमेल के द्वारा दी गयी है, जिसमे लिखा गया है की I kill You जिसके बाद पुरे देश में इस धमकी को लेकर हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार गौतम गंभीर को ये ईमेल एक बाद नहीं बल्कि दो बार मिला पहला मेल दोपहर और दूसरा शाम को आया।
सूर्यकुमार यादव सहित कई क्रिकेटरों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
जम्मू काश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। हमले में 28 लोगों की मौत हुई थी। गौतम गंभीर ने हमले की निंदा की थी। गंभीर ने 'X' पर लिखा था कि मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा। गंभीर के अलावा सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव सहित कई क्रिकेटरों ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की थी।
गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है। साइबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोशिश में जुट गई है। तकनीकी विश्लेषण के जरिए मामले की जांच की जा रही है।