महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) को भायखला जेल में बंद है। ऐसे में तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, आज उनकी जमानत याचिका पर फैसला आने की भी संभावना है। बता दें कि इससे पहले भी 2 मई को जेल में ही नवनीत राणा की तबीयत बिगड़ी थी।
नवनीत राणा ने यह ऐलान किया था कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के घर के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करेंगी। इसके बाद राणा दंपती के घर पर हुए हंगामे के बाद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) को 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट (High Court) ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।
जमानत पर आज हो सकता है फैसला
इस हफ्ते सोमवार को राणा दंपती की जमानत याचिका पर सुनवाई की गई थी। हालांकि, समय की कमी के कारण जमानत पर कोई भी फैसला नहीं हुआ। आपको बता दें कि इन दोनों नेताओं के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 15A, 353 के अलावा बॉम्बे पुलिस एक्ट (Bombay Police Act) की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, इन दोनों के खिलाफ 124A यानी राजद्रोह की धारा भी लगाई गई है।
तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुईं नवनीत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जमानत याचिका पर फैसला आने से पहले नवनीत राणा की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले, नवनीत राणा के वकील ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाए थे कि उनकी मुवक्किल की तबीयत बिगड़ने के बावजूद जेल में उन्हें मेडिकल सहायता (Medical help) उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। फिलहाल वह भायखला जेल बंद हैं।