हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान कृषि कानूनों को वापस लेने पर पीएम मोदी को धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने पत्रकारों से बात की और दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैंने इस समय चल रही नई योजनाओं के बारे में उन्हें बताया। मैंने प्रदूषण के विषय में उन्हें बताया और उन्होंने सुझाव भी दिया है कि विभागों के साथ बैठकर नई योजना बनाई जा सकती है। सीएम खट्टर ने आगे कहा कि मैंने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, इससे लोगों में अच्छा संदेश गया। वो भी चिंता कर रहे थे किसानों को वापस जाना चाहिए। मनोहर लाल खट्टर ने आगे बताया कि सब तरफ से ऐसे संकेत आ रहे हैं कि 29 नवंबर को संसद में जैसे ही कानून वापस होते हैं तब निश्चित रूप से किसान वापस जाएंगे।
उन्होंने कहा कि MSP पर कानून बनना संभव नहीं लग रहा है। यह एक्सपर्ट ने राय दी है। उन्होंने कहा कि MSP पर कानून बनता है तो सरकार पर सारी फसलें खरीदने का दबाव आ जाता है जो संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक दर्जन फसलें MSP पर खरीदी जा रही है।