राष्ट्रीय राजधानी की कमान सभाल रहें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक बार फिर दिल्ली केलोगों को 80 नई बसों की सौगात दी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को राजघाट क्लस्टर डिपो से 80 एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव समेत कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।
दिल्ली मल्टी मॉडल इंटीग्रेटेड ट्रांजिट सिस्टम के तहत चलने वाली ये बसें सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन नई 80 एसी बसों को मिलाकर दिल्ली में अब बसों की कुल संख्या 7100 के करीब पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार जल्द ही 62 इलेक्ट्रिक बसें भी राजधानी की सड़कों पर उतरने वाली हैं। ये बसें आ गई हैं, इनके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल दिल्ली में दो इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।
इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि पिछली बार हमने दिल्ली के लोगों के लिए हरी झंडी दिखाकर 7000 का आंकड़ा पार किया था। इस बार इसमें 80 और बसें शामिल की गई हैं, ये पूरी तरह से एसी बसें हैं, जिनमें इन बसों में सीसीटीवी, पैनिक बटन जैसे तमाम फीचर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने दिल्ली के लोगों के लिए बेहतरीन परिवहन व्यवस्था बनाए रखने का वादा किया था।
इसी को आगे बढ़ाते हुए हम हर महीने अधिक से अधिक संख्या में बसें जोड़ रहे हैं। आने वाले समय में 60 इलेक्ट्रिक बसें और आएंगी, उनकी पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, बहुत जल्द उन बसों को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही हमारा 9000 से ऊपर बसों का लक्ष्य है, बल्कि हमारी कोशिश होगी कि अगर डिपो में कोई दिक्कत नहीं हुई तो 9 से 11 हजार के बीच बसे कर देंगे। इसके अलावा आज सारी बसें की संख्या 7081 हो गई हैं, इसलिए अगले 3 से 4 साल में लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा, बसें खरीदने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है।