हरियाणा (Haryana) में अभी पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर खत्म ही नहीं हुआ था कि शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश से प्रदेश एक बार फिर भीषण ठंड की चपेट में आ गया। मौसम में जिस तरह से परिवर्तन हुआ है, उससे आने वाले दिनों में ठंड और भी बढ़ने का संभावना जताई जा रही है। शनिवार को सुबह से ही रोहतक, महेंद्रगढ़, नारनौल भिवानी, हिसार फतेहाबाद सिरसा, कैथल, जींद, झज्जर, चरखीदादरी, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सहित संपूर्ण हरियाणा बारिश के पानी में सराबोर है।
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हो चुका है। इसका असर 9-10 जनवरी तक रहेगा। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। वहीं सोनीपत जिले में लगातार बारिश जारी है। शुक्रवार को दिन में जहां बारिश नहीं हुई, वहीं देर रात फिर से बारिश शुरू हो गई। शनिवार सुबह से ही बादल बरस रहे हैं। जिले में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक औसत 22 एमएम बारिश दर्ज की गई है । इसमें सबसे अधिक सोनीपत में 34 एमएम बारिश हुई है। वहीं, खरखौदा में 30 एमएम, गन्नौर में 28 एमएम, खानपुर कलां में 21 एमएम, गोहाना में 11 एमएम, राई में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई है।