Dehradun : देहरादून में बादल फटने से सांग नदी में बाढ़ आ गई। और कैंपटी फॉल का मलबा भी सड़क पर आ गिरा। जिसके कारण रास्ते बंद हो गए और आवागमन ठप हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस वजह से पर्यटक भी रास्ते में ही फंस गए। पर बचाव दल के द्वारा उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। ऋषिकेश के पास सड़क जाम होने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई। और चारधाम जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
देहरादून और मसूरी के कई इलाकों में जोरदार हुए बारिश
बता दें की देहरादून और मसूरी के कई इलाकों में जोरदार हुए बारिश और बादल फटने से मालदेवता स्थित सोंग नदी अचानक उफान में आ गई। मसूरी स्थित कैंपटी फॉल का जल स्तर भी तेजी से बढ़ गया है। जिसके कारण लोग चिंता में आ गए है। और चारधाम जाने वाले यात्री भी काफी परेशानी में आ गए है। बता दें की कैंपटी फॉल के जरिए आया मलबा आस- पास के दुकानों में भी घुस गया।
उत्तराखंड में आज भी बारिश का पूर्वानुमान
देहरादून मौसम विभाग ने सोमवार को भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। बताया कि राज्य के पहाड़ी जिलों में कुछ जगह गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना है। झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटे) चलने की संभावना है। बारिश का कहर बीएस उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों में देखने को मिल रही है। राजस्थान में भी बारिश के कारण बहुत नुकसान हुआ है। और बिहार में भी बारिश से नुकसान की खबरें सामने आ रही है।