उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने रिकॉर्ड मतों से चम्पावत विधानसभा चुनाव (Champawat Assembly Elections) में जीत हासिल की है। उन्होंने शुक्रवार को अपने नजदीकी उम्मीदवार को पूरे 55 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है।
अंतिम राउंड की गिनती के बाद सामने आए नतीजों के मुताबिक धामी को चुनाव में कुल 58,258 वोट मिले, वहीं कांग्रेस (Congress) की निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtodi) को सिर्फ 3,233 वोट ही मिल पाए। नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत भी नहीं बचा पाई।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा (Khatima) से चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राज्य में पूर्ण बहुमत मिल चुकी थी। हार के बावजूद पार्टी आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें मुख्यमंत्री का पद सौंपा।
उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता को हासिल करना था। इसलिए वे चम्पावत से उपचुनावी मैदान में उतरे और धमाकेदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि धामी की परेशानियों को दूर करने के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी (Kailash Gahtodi) ने चम्पावत सीट से अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद धामी का सीधा मुकाबला सिर्फ कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी से ही था। निर्मला के अलावा चुनावी मैदान में समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार भट्ट (Manoj Kumar Bhatt) और निर्दलीय हिमांशु गाड़कोटी (Himanshu Gadkoti) भी उम्मीदवार के तौर पर उतरे थे।
बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत विधानसभा चुनाव में धुंआधार प्रचार किया था। इतना ही नहीं यहां बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी धामी के पक्ष में प्रचार किया था। पुष्कर सिंह धामी ने इस रिकॉर्ड जीत के साथ इतिहास रच दिया है।