उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की। इसके बाद वित्त विभाग (Finance Department) ने आदेश जारी कर दिया।
अपर सचिव (वित्त) बीके मठपाल (BK Mathpal) की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, सम्राट पृथ्वीराज फिल्म के टिकट पर एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति राज्य के मल्टीप्लेक्स व सिनेमाघरों में प्रदेश सरकार करेगी। यह प्रतिपूर्ति शासनादेश जारी होने की तारीख से छह महीने तक की अवधि में दी जाएगी। एसजीएसटी की धनराशि ग्राहकों से नहीं वसूली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि उत्तराखंड में सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। देशप्रेम, साहस एवं पराक्रम से परिपूर्ण सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को जरूर देखें। शुक्रवार को देशभर में पृथ्वीराज फिल्म रिलीज हो रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत किया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान (Manveer Singh Chauhan) ने कहा कि इतिहास में हिंदू सम्राट के शौर्य, त्याग और गौरव गाथाओं की अनदेखी की गई है। वहीं, आक्रांताओं के इतिहास को काफी बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है। यह फिल्म पृथ्वीराज के शौर्य को प्रदर्शित करती है और भारत के गौरवमयी इतिहास को सबके सामने लाती है।