हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले में विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में तीन बच्चों को छोटी-मोटी चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, सेना की स्कूल वैन डलहौजी से बकलोह जाते वक्त तुनूहट्टी में सड़क पर पलट गई। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह ब्रेक फेल होना माना जा रहा है।
इस हादसे में घायल बच्चों को उपचार के लिए आर्मी अस्पताल (Army Hospital) भेजा गया है। हादसे के समय वैन में करीब 20 बच्चे यात्रा कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे की पुष्टि पुलिस उप अधीक्षक विशाल वर्मा ने की है।