यूपी में चल रहे पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के बीच आज बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आम चुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर और कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता जरूर सतर्क रहे।"
यूपी में पिछले चार चरण के मतदान में मायावती काफी कम सक्रिय दिखाई दे रहीं थी। लेकिन चौथे चरण के मतदान से बसपा प्रमुख की सक्रियता अचानक बड़ी तेजी से बढ़ गई है। चौथे चरण के मतदान में बसपा (BSP) प्रमुख ने विपक्षी पार्टियों पर सियासी तीर चलाने शुरू कर दिये हैं।
सपा को वोट देना, मतलब गुंडा राज
बुधवार को यूपी के चौथे चरण के चुनाव में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुए। बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे। यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है। सपा सरकार में हुए दंगे सपा नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं।"
एक-एक वोट है आवश्यक
इसी के साथ उन्होंने मतदाताओं से वोट डालने की भी अपील की। उन्होंने कहा, "मतदाताओं से अपील है कि ये लोकतंत्र का उत्सव है उनको वोट डालने के लिए जरूर निकलना चाहिए। आपका एक-एक वोट जरूरी है। परम पूजनीय डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रयासों की वजह से ही हमें वोट डालने का अधिकार मिला है। इसलिए हमें अपने अधिकार का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। लोकतंत्र के उत्सव में सभी को शामिल होना चाहिए। बीएसपी को सिर्फ दलितों और मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े वर्ग और उच्च जाति समाज का भी वोट मिल रहा है।"
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के तहत जिन नौ जिलों में बुधवार को मतदान हुआ, उनमें बांदा, फतेहपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत और उन्नाव शामिल थे। इस चरण में यूपी में 2017 के मुकाबले कम वोटिंग हुई। यूपी में चौथे चरण में सिर्फ 59.77 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जबकि 2017 में इन्हीं नौ जिलों में कुल 62.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।