Bihar Election 2025 : आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। इसी बीच लखीसराय से बड़ी ख़बर सामने आई है। राजद समर्थकों ने डिप्टी सीएम और लखीसराय से बीजेपी प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा की कार को घेर लिया गया है। काफिले पर चप्पल फेंकी गई है। इसके अलावा "मुर्दाबाद" के नारे लगाते हुए भीड़ ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका है।
डिप्टी सीएम ने दर्ज कराई शिकायत
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया है कि भीड़ में राजद के गुंडे हैं। गुंडे मुझे गांव में जाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मेरे पोलिंग एजेंट को भगा दिया और उसे वोट नहीं देने दिया है। खोरियारी गांव के 404 और 405 बूथ नंबर हैं। घटना के बाद डिप्टी सीएम ने एसपी से बात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई।उन्होंने कहा कि वे गांव में रूके हुए हैं और धरना दे रहे हैं। सिन्हा ने गांव में स्पेशल फोर्स भेजने के लिए एसपी से निवेदन किया।
दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे एसपी
लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड के खुड़ियारी गांव स्थित बूथ संख्या 404 और 405 पर बूथ कैप्चरिंग की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। सुरक्षा बलों ने गांव में फ्लैग मार्च कर लोगों में विश्वास बहाल किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है