दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात की।
अनुराग सिंह ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ को हिमाचली टोपी और कांसे की थाल पर बने प्रभु श्री राम की आकृति भेंट की। हिमाचली टोपी में योगी आदित्यनाथ को देखने के बाद प्रदेश के लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और योगी के इस अंदाज को खासा पसंद कर रहे हैं।