अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड के फेमस स्टारकिड्स में से एक हैं। भले ही एंटरटेनमेंट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। नव्या अक्सर इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोशूट शेयर करती रहती हैं। इन दिनों नव्या का नाम ‘बंटी और बबली 2’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ रहा है। खबर है कि नव्या और सिद्धांत सीरियस रिलेशनशिप में हैं।
इससे पहले खबर थी कि नव्या नवेली नंदा फेमस एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी संग डेट कर रही थीं। नव्या और मीजान की दोस्ती जावेद की बेटी आलाविया जाफरी की वजह से है। हालांकि अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक नव्या, सिद्धांत चतुर्वेदीको पसंद करती हैं।
‘गली बॉय’ फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिंगल नहीं हैं बल्कि किसी को डेट कर रहे हैं। वह लड़की फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक तो रखती है लेकिन एक्ट्रेस नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि सिद्धांत का इशारा नव्या की तरफ था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नव्या और सिद्धांत अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। हालांकि इस बारे में ना नव्या ना ही सिद्धांत की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है।