नई दिल्ली पालिका बाजार को यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव ने दुनिया के सबसे कुख्यात बाजारों की लिस्ट में शामिल किया है। यूएसटीआर का आरोप है कि इस बाजार में 'नकली' प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है। पालिका बाजार एसोसिएशन ने इस बात पर आपत्ति जताई है। एसोसिएशन ने नई दिल्ली के इस पॉपुलर मार्केट को कुख्यात बाजारों की लिस्ट से हटाने की मांग की है। दूसरी ओर, रिटेल कारोबारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यूएसटीआर ने गुरुवार को 2021 के कुख्यात बाजारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में यूएसटीआर ने दुनियाभर के 42 ऑनलाइन और 35 फिजिकल मार्केट्स को ऐसे बाजार के रूप में चिह्नित किया है। जहां बड़े पैमाने पर ट्रेडमार्क की नकल होती है। इस लिस्ट में पालिका बाजार के अलावा दिल्ली का टैंक रोड बाजार भी शामिल है। यूएसटीआर ने मुंबई का हीरा पन्ना मार्केट और कोलकाता के किडरपुर मार्केट को भी शामिल किया है। इस लिस्ट में पॉपुलर ई-कॉमर्स मार्केट इंडिया मार्ट डोट कॉम को भी यूएसटीआर ने शामिल किया है।
पालिका बाजार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दर्शन लाल कक्कड़ ने कहा कि यह बहुत ही शॉकिंग है। इस लिस्ट के मुताबिक पालिका बाजार मार्केट में नकली मोबाइल एक्सेसरीज, कॉस्मेटिक्स, घड़ियों समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान मिलता है। हमारे ऊपर लगे झूठे आरोपों की हम कड़ी निंदा करते हैं।
एसोसिएशन ने यूएसटीआर को पत्र लिखकर मार्केट को इस लिस्ट से हटाने की मांग की है। कक्कड़ ने कहा है कि इस मार्केट के दुकानदार सस्ते सामान बेचते हैं, जो युवाओं को आकर्षित करता है और यूएसटीआर रिपोर्ट में यह बात लिखी गई है। ऐसे में हमारे ऊपर लगाए गए आरोपों को वापस लेने और सस्ते सामान उपलब्ध कराने वाले इतने प्रतिष्ठित और कस्टमर-फ्रेंडली मार्केट पर झूठे आरोप नहीं लगाने की मांग करते हैं।
आपको बता दें कि पालिका बाजार दिल्ली के कनॉट प्लेस के बिल्कुल बीच में स्थित है। पालिका बाजाप की मार्केट न्यू दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल के दायरे में आता है। पालिका बाजार की मार्केट में कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक के सामान मिलते है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने यूएसटीआर की रिपोर्ट पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कैट के पदाधिकारियों ने कहा है कि भारतीय बाजारों में आने के लिए अमेरिकी एजेंसी ने ये रणनीति अपनाई है। बिना किसी ठोस सबूत के ये रिपोर्ट निराधार है और कैट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।
खंडेलवाल ने कहा कि कैट नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के साथ अपनी नाराजगी दर्ज करेगा। अपनी कानूनी टीम को कानूनी दृष्टिकोण से मामले की जांच करने के लिए कहा है और अगर कानूनी टीम द्वारा सलाह दी जाती है तो वह अदालत जाने से भी नहीं हिचकेगा।