एक तरफ जहां सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं। वहीं, सपा लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को हटवाने की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए सपा अब तक चुनाव आयोग (Election Commission) को करीब चार बार शिकायत पत्र भेज चुकी है। सपा ने चुनाव आयोग से आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह की शिकायत करते हुए कहा है कि वह अपने पति और भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के लिए भाजपा (BJP) के पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं।
इस संबंध में पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अभिषेक मिश्र, के.के. श्रीवास्तव और डॉ. हरिश्चन्द्र सिंह यादव ने रविवार को चौथी बार मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से मुलाकात कर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उन्हें तुरंत स्थानांतरित करने की मांग की है। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग से मूकदर्शक की भूमिका से ऊपर उठकर अपनी गरिमा को बनाए रखने का आग्रह किया है। सपा इस बाबत पहले भी निर्वाचन आयोग से करीब तीन बार शिकायत कर चुकी है।