Aligarh Abhishek kill Pooja case: अभिषेक हत्याकांड में हर रोज खुलासे हो रहे है। वहीं अब इसमें नया मोड़ आया है। बता दें की अभिषेक हत्याकांड में पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में कहा की पूजा शकुन पांडेय से राखी बंधवाते थे। तीन साल तक इस रिश्ते को कायम रखा लेकिन पूजा ने रिश्ते को कलंकित किया। इसलिए पिछली दो बार से राखी नहीं बधवाई। इधर, सोमवार को एसएसपी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रयासों से वह संतुष्ट हैं। पुलिस ने भरोसा दिया है कि पूजा जल्द पकड़ी जाएगी।
सोमवार तक पूजा को न पकड़े जाने पर आत्मदाह का ऐलान
अभिषेक गुप्ता की हत्या के बाद परिवार ने सोमवार तक पूजा को न पकड़े जाने पर आत्मदाह का ऐलान किया था। सोमवार को एसएसपी व एएसपी से मुलाकात के बाद नीरज गुप्ता ने बताया कि पुलिस ठोस प्रयास कर रही है। अभी तीन-चार दिन का समय मांगा है। हमें आस है कि जल्द पुलिस पूजा को पकड़ लेगी। जब उनसे पूजा शकुन से अब तक राखी बंधवाने के सवाल पर बात हुई तो बताया कि वह पूजा को छोटी बहन के रूप में देखते थे। इसी रिश्ते के चलते उन्होंने अपने बेटे को उसके पास पढ़ने के लिए भेजा था।
अग्रिम जमानत अर्जी सत्र न्यायालय में दायर की
पूजा शकुन के अधिवक्ता की ओर से उसकी अग्रिम जमानत अर्जी सत्र न्यायालय में दायर की गई है। इस पर मंगलवार को सुनवाई की तारीख नियत है। आज इसके लिए पुलिस स्तर से पूजा शकुन का क्राइम रिकॉर्ड व इस मुकदमे की अब तक की केस डायरी भी पेश की जाएगी। पुलिस लगातार पूजा के घर पर भी निगरानी रखे हुए है। वहां घर के सामने पूजा शकुन द्वारा बनाई गई गोशाला की देखरेख के लिए एक युवती है। वही पूजा के घर में है। वही गोशाला में काम देखती है। हालांकि उससे बातचीत की कोशिश की तो उसने किसी तरह की बात करने से इन्कार कर दिया।