IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 साल के बाद खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सीजन के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इस टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इस सीजन बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 15 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 650 से अधिक रन बनाए। टीम की जीत में विराट का योगदान भी काफी अहम रहा।
विराट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया
आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी फीलिंग्स और इमोशंस शेयर किए हैं और यह काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। विराट ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस टीम ने सपने को संभव बनाया, यह एक ऐसा सीजन जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने पिछले 2.5 महीनों में इस सफर का भरपूर आनंद लिया है। यह आरसीबी के फैंस के लिए है जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी टीम का साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी वर्षों के दिल टूटने और निराशा के लिए है। यह इस टीम के लिए मैदान पर खेलने के लिए किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है- मुझे आपको उठाने और जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है, मेरे दोस्त, लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।
उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
आईपीएल 2025 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 54.57 के औसत से 657 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन रहा और ये सभी रन उन्होंने 144.71 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस पूरे सीजन में विराट के बल्ले से कुल 8 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। उनकी इसी बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत RCB इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही। इससे पहले RCB तीन बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।