UP News : यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में जौनपुर के मड़ियाहूं का रहने वाला डॉक्टर परवेज के घर छापेमारी में कई अहम सबूत बरामद हुए हैं। टीम ने तीन कीपैड फोन, एक हार्ड डिस्क और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन बरामदगी से एजेंसियों को परवेज की गतिविधियों और संपर्कों को लेकर कई नए सुराग मिले हैं।
परवेज के पास से तीन कीपैड फोन मिले
जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने डॉक्टर परवेज के मड़ियाहूं स्थित घर पर छापा मारा। इस दौरान एजेंसियों को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले, जिनका फॉरेंसिक परीक्षण कराया जा रहा है। इन उपकरणों में मौजूद डेटा से परवेज के नेटवर्क, संपर्कों और गतिविधियों से जुड़ी अहम जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसियों को परवेज के पास से तीन कीपैड फोन मिले हैं, जिनमें कॉल रिकॉर्ड, कॉन्टेक्ट लिस्ट और कुछ संदेश संदिग्ध पाए गए हैं।
स्मार्टफोन के बजाय कीपैड फोन का इस्तेमाल
बताया जा रहा है कि वह स्मार्टफोन के बजाय कीपैड फोन का इस्तेमाल इसलिए करता था, ताकि ट्रैकिंग और डिजिटल निगरानी से बचा जा सके। इसके अलावा एक हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले हैं, जिनमें गोपनीय डेटा या कम्युनिकेशन से जुड़ी फाइलें हो सकती हैं। जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि डॉक्टर परवेज का संपर्क फरीदाबाद से अरेस्ट डॉ. मुजम्मिल से था। माना जा रहा है कि परवेज उससे ऑनलाइन या फोन पर बातचीत करता था। इसके अलावा एजेंसियों को पता चला है कि वह अपनी बहन शाहीन से भी लगातार संपर्क में रहता था। फोन रिकॉर्ड्स से दोनों के बीच बार-बार हुई बातचीत की पुष्टि हुई है।