Haryana: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की शिकायत के बाद साइबर विशेषज्ञों ने सीईटी के आवेदन को लेकर फर्जी पोर्टल को बंद कर दिया है। वीरवार को ही साइबर विशेषज्ञ इस काम में जुट गए थे और शुक्रवार को फर्जी पोर्टल पूरी तरह से बंद हो गया। अब सर्च करने पर इस पोर्टल का आईपी एड्रेस नहीं आ रहा।
सीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाई
यदि कोई फर्जी पोर्टल पर सर्च करता है तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का अधिकृत पोर्टल का ही लिंक शो हो रहा है। फर्जी पोर्टल मामले में पुलिस आज खुलासा कर सकती है। पुलिस के मुताबिक ठगों ने 29 मई को सीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाई थी। रजिस्ट्रेशन के दौरान ठगों ने छात्रों से कुछ जरूरी जानकारी लेकर फीस जमा करवाई और पंजीकरण दिखा दिया।
सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि आयोग के संज्ञान में आया कि कुछ साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट तैयार की है। कुछ आवेदकों की शिकायतों पर संज्ञान लेकर आयोग की ओर से सेक्टर-20 स्थित साइबर थाने में शिकायत दी। बता दें की सीईटी की फर्जी वेबसाइट बनाकर 75 छात्रों से 25 हजार रुपये की ठगी की गई थी। इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर फर्जी पोर्टल से जुड़े बैंक खाते को फ्रीज करा दिया था।