YouTuber Elvish Yadav Granted Bail: रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी के मामले में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है। उन्हें 50-50 हजार के दो बेल बॉन्ड जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि एल्विश यादव को 17 मार्च को जेल भेजा गया था।
अगले दिन सोमवार को गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में पेशी थी, लेकिन, तीन दिनों तक वकीलों की हड़ताल के चलते जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। दरअसल, जिला न्यायालय में गुरुवार को भी एल्विश यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा धाराएं बढ़ाने की वजह से ऐसा हुआ।
न्यायालय ने सुनवाई के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की थी। गौरतलब है कि सेक्टर-20 थाना पुलिस ने 17 मार्च को एल्विश यादव को सांपों की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने जांच की थी।