India-Pakistan tension: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच चंडीगढ़ में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। एयरफोर्स स्टेशन ने शुक्रवार (9 मई) को चेतावनी जारी की है। शहर में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं। प्रशासन ने लोगों से घर में रहने की अपील की है। लोगों से घरों की खिड़कियों से भी दूर रहने को कहा है।
सुबह करीब 5:30 बजे ड्रोन के जरिए हमला किया गया
पंजाब में शुक्रवार तड़के तीसरी बार ड्रोन हमले की घटना सामने आई। अमृतसर के खासा इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे ड्रोन के जरिए हमला किया गया। भारत ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अत्याधुनिक S-400 डिफेंस सिस्टम से दो ड्रोन को मार गिराया। इन ड्रोनों में एक छोटा और दूसरा बड़ा था। इधर पठानकोट में देर रात हमले के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पंजाब पुलिस के जवान खेतों में सर्च कर रहे हैं।
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया
बता दें कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलों दागीं थी। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही मिसाइलों को न्यूट्रलाइज (नष्ट) कर दिया था। अमृतसर के 4 गांवों दुधाला, जेठूवाल, पंधेर और मक्खनविंडी में रॉकेट और उनके टुकड़े गिरे मिले थे।