Jyoti maurya alimony case: दो साल पहले बरेली जिले में तैनात एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच हुई विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं ये मामला एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या जोकि, चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारी है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है और अपनी बीबी से गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की है। पति आलोक मौर्या की याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने ज्योति मौर्या को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई अगले महीने की 8 तारीख को होनी है।
मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध
दरअसल, आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, आलोक और ज्योति 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद ज्योति ने पढ़ाई-लिखाई और पीसीएस की तैयारी की थी। आलोक ने ज्योति का पूरा सपोर्ट किया था और 2015 में ज्योति का चयन पीसीएस अधिकारी के रूप में हो गया था।
शादी के करीब 10 साल बाद तक सबकुछ ठीक
पीड़ित पति आलोक के मुताबिक, शादी के करीब 10 साल बाद तक सबकुछ ठीक रहा है। इसके बाद उनके संबंधों के बीच मनीष दुबे की एंट्री हुई और पति-पत्नी के रिश्तों में दरार पड़ गई। आलोक ने बताया कि ज्योति ने शादी के बाद से उसकी उपेक्षा की और अब वह आर्थिक मदद करने से भी इनकार कर रही है। ज्योति द्वारा आर्थिक मदद से इनकार करने के बाद आलोक ने परिवारिक न्यायालय में गुजारा भत्ता की मांग की थी। वहां से राहत नहीं मिलने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्योति मौर्या को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।