Ruturaj Gaikwad: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के सिर्फ पांच दिन बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्ले से जोरदार जवाब दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए उन्होंने गोवा के खिलाफ शानदार 134 रन (131 गेंद) की पारी खेली। यह शतकीय पारी न सिर्फ मैच के लिहाज से अहम रही, बल्कि गायकवाड़ के करियर में ऐतिहासिक भी साबित हुई।
गायकवाड़ इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे
इस पारी के साथ ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतकों (15) का रिकॉर्ड छू लिया। यह रिकॉर्ड पहले महाराष्ट्र के ही बल्लेबाज अंकित बावने के नाम था, लेकिन अब दोनों संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। गायकवाड़ ने सिर्फ 59 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया, जबकि बावने 100 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। गायकवाड़ इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए। उनकी यह पारी महाराष्ट्र को 50 ओवर में 249/7 तक ले गई, जो मुश्किल स्थिति में एक सम्मानजनक स्कोर था। वहीं अंकित बावने इस मैच में नंबर तीन पर आए, लेकिन बिना खाता खोले आउट हो गए।
वनडे स्क्वॉड से बाहर किए जाने पर कई प्रशंसकों और एक्सपर्ट्स ने हैरानी जताई
गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान हैं और दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक भी जड़ा था। इसके बावजूद न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे स्क्वॉड से बाहर किए जाने पर कई प्रशंसकों और एक्सपर्ट्स ने हैरानी जताई। विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल और मयंक अग्रवाल भी शानदार फॉर्म में हैं। पडिक्कल के नाम सिर्फ 35 पारियों में 13 शतक दर्ज हैं और इस सीजन में वह चार शतक पहले ही लगा चुके हैं। ऐसे में शीर्ष रिकॉर्ड के लिए दौड़ बेहद दिलचस्प हो चली है।