Haryana News : हरियाणा में ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। निपुण हरियाणा मिशन के तहत हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश (मई-जून 2025) के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को राहत दी है। विभाग ने निर्णय लिया है कि 1 से 5वीं कक्षा तक के वे सभी शिक्षक जिन्होंने 1 जून से 30 जून 2025 के बीच आयोजित 5-दिवसीय प्रशिक्षण में पूर्ण रूप से भाग लिया था, उन्हें तीन दिन का प्रतिपूरक अवकाश प्रदान किया जाएगा।
11 नवंबर 2025 को आदेश जारी
शिक्षा निदेशालय ने कहा कि प्रशिक्षण ग्रीष्मावकाश के दौरान इसलिए कराया गया था ताकि नियमित सत्र के दिनों में शिक्षण कार्य बाधित न हो और विद्यालयों में शिक्षकों की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रशिक्षण में सम्मिलित शिक्षकों को इस प्रावधान का लाभ तुरंत सुनिश्चित करें। 11 नवंबर 2025 को आदेश जारी किया गया है कि यह अवकाश क्रमशः नवंबर 2025, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में एक-एक दिन के रूप में लिया जा सकेगा। इन अवकाशों का उपयोग 31 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा।
नए विद्यालय खोलने की कोई योजना नहीं
सिरसा और गुरुग्राम जिलों के मेडिकल रीइंबर्समेंट मामलों का पायलट प्रोजेक्ट आनलाइन शुरू किया गया था, जो काम नहीं कर रहा। ऐसे में इन्हें मेडिकल रीइंबर्समेंट आफलाइन भेजने का पत्र जारी कर दिया गया है। स्थानांतरण नीति का ड्राफ्ट शीघ्र जारी किया जाएगा। बैठक में कई मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को वापस भिवानी बोर्ड से जोड़ने तथा सीबीएसई की फीस सरकार द्वारा भरने से स्पष्ट मना कर दिया। शहरों की बाहरी बस्तियों में नए विद्यालय खोलने की कोई योजना नहीं है। मौलिक मुख्याध्यापक से पीजीटी पदोन्नति और अनियमित शिक्षकों की किसी भी श्रेणी को नियमित करने से इंकार कर दिया गया।