Bihar Election 2025 : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद भोजपुरी सिनेमा जगत से लेकर राजनीति तक चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
RJD से मिला टिकट
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद (RJD) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शुरुआत में खेसारी अपनी पत्नी चंदा देवी को उम्मीदवार बनाना चाहते थे, लेकिन वोटर लिस्ट से जुड़ी तकनीकी अड़चन के कारण अब उन्होंने खुद मैदान संभाल लिया है।
‘खेत-खलिहान के लाल’ और ‘हर तबके की आवाज’
खेसारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जनता के नाम संदेश जारी करते हुए लिखा, मैं आप सभी का बेटा और भाई, खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने खुद को पारंपरिक नेता नहीं बल्कि जनता का सच्चा प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि वे ‘खेत-खलिहान के लाल’ और ‘हर तबके की आवाज’ बनकर राजनीति में कदम रख रहे हैं।
फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया
खेसारी लाल यादव ने गुरुवार को राजद (RJD) की सदस्यता हासिल की। इसके बाद उन्होंने खुद से सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि वो छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले से खेसारी की पत्नी चंदा देवी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। चंदा देवी को राजद के टिकट के मांझी सीट से लड़ने की बात चल रही थी। अब खेसारी ने खुद साफ किया कि वो छपरा से चुनाव लड़ेंगे।
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा
खेसारी लाल यादव ने अपने पोस्ट में राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ वाली तस्वीर शेयर की। जिसमें लालू यादव उन्हें पार्टी का सिंबल देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ खेसारी ने लिखा- मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं।
बता दें, खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। हाल ही में उन्हें राजद ने विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं।